गंजाम में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 21 गिरफ्तार, 1,066 मोबाइल फोन जब्त

  • Jan 31, 2026
Khabar East:21-Member-Inter-State-Gang-Busted-In-Ganjam-1066-Mobiles-Seized
भुवनेश्वर,31 जनवरीः

भंजनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को गंजाम जिले के बाटगोली इलाके से एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1,000 से अधिक चोरी के मोबाइल फोन समेत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।

 गुप्त सूचना के आधार पर, भंजनगर थाना प्रभारी (IIC) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 30 जनवरी 2026 को उस मकान पर छापा मारा, जिसे गिरोह का ठिकाना बताया जा रहा था।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) दीपक कुमार मिश्रा के अनुसार, यह गिरोह कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और चोरी का सामान इसी मकान में जमा करता था।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 1,066 मोबाइल फोन, 1,275 बैटरियां, 425 मदरबोर्ड, 5 टैबलेट, 9 फर्जी नंबर प्लेट, नकली नंबर प्लेट लगी 11 मोटरसाइकिलें, कुछ सोने के आभूषण और करीब 10,000 रुपये नकद जब्त किए गए। आरोपी इन सामानों से जुड़े कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। 

गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं, जबकि शेष 18 ओडिशा के रहने वाले हैं। सभी 21 आरोपियों को हिरासत में लेकर आज अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के साथ-साथ और चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: