ट्रक ने तीन मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, पांच की मौत, आठ घायल

  • Jan 31, 2026
Khabar East:5-Killed-8-Injured-As-Trucks-Rams-Into-Three-Motorcycles-In-Ganjam
भुवनेश्वर,31 जनवरीः

गंजाम जिले के ब्रम्हपुर स्थित हलदियापदर चौक पर शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक कथित तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग की गलत दिशा में चल रहा था, तभी उसने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि भारी वाहन ने तीन मोटरसाइकिलों को कुचल दिया, जिससे पीड़ितों के सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 हादसे में घायल आठ लोगों को तुरंत एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। शव कई घंटों तक सड़क पर पड़े रहे, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

आखिरी रिपोर्ट मिलने तक पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी हुई थी और कई वाहन घंटों तक फंसे रहे। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान करने और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: