जनकिया पुलिस ने खोर्धा जिले के जनकिया में 11.55 करोड़ रुपये की सनसनीखेज ज्वेलरी शॉप डकैती मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूटे गए कीमती सामान का एक बड़ा हिस्सा, हथियार और नकदी बरामद की है।
इस बरामदगी में लगभग 900 ग्राम सोना, 2.3 किलोग्राम चांदी, 9.45 लाख रुपये नकद, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और एक भुजाली शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटक निवासी लकी विश्वजीत पटनायक (22), नयागढ़ निवासी बुलू उर्फ अशोक सेनापति (32) और खोर्धा निवासी चंदन नायक (25) के रूप में हुई है। खोर्धा निवासी एक अन्य आरोपी नव साहू को भी चोरी के गहनों का कुछ हिस्सा प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सात अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं।
ये गिरफ्तारियां 24 अगस्त को दिनदहाड़े हुई उस दुस्साहसिक डकैती के बाद हुई हैं, जब दस बदमाशों के एक समूह ने जनकिया पुलिस सीमा के अंतर्गत सरापरी स्थित साईं सोनू अलंकार आभूषण की दुकान पर धावा बोल दिया था। गिरोह दोपहर करीब 2 बजे चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आया, दहशत फैलाने के लिए बम फेंके और पिस्तौल, भुजाली व अन्य हथियारों से लैस होकर दुकान में घुस गए। उन्होंने पहले कर्मचारियों को धमकाया फिर 11.5 किलोग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण लूट लिए और कुछ ही मिनटों में वहां से फरार हो गए। लूटे गए सोने और चांदी की अनुमानित कीमत 11.55 करोड़ रुपये है।
लूट के दौरान स्थानीय निवासी रंजीत प्रधान ने उनका विरोध किया तो लुटेरों ने पहले तलवार से हमला किया और फिर उनके पेट में गोली मार दी। उनका कोई पीछा न कर सके इसके लिए वे बम फेंकते हुए भाग निकले।
वहीं, बाकी बचे आरोपियों को दबोचने और चोरी के बाकी आभूषणों की बरामदगी के लिए खोर्धा, कटक, नयागढ़ और पुरी जिलों में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।