वाहन चेकिंग के दौरान एसयूवी कार से 500 लीटर स्पिरिट बरामद

  • Jul 16, 2025
Khabar East:500-liters-of-spirit-recovered-from-SUV-car-during-vehicle-checking
पलामू,16 जुलाईः

हुसैनाबाद की दंगवार ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वेस्ट बंगाल नंबर की एसयूवी कार (डब्लूबी24आर 9007) से 500 लीटर स्पिरिट बरामद किया है। स्प्रिट कहा ले जाया जा रहा था इसके लिए कार सवार से पूछताछ की जा रही है। जिले की एमपी रिष्मा रमेशन ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन में लदे स्पिरिट को बिना वैध दस्तावेज़ को ले जाया जा रहा था। त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओपी चेकपोस्ट के पास एक वाहन को रोका गया।

 जांच के क्रम में महिंद्रा एसयूवी से 500 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया। कार सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस ने वाहन और स्पिरिट को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध शराब और स्पिरिट के विरुद्ध अभियान को और तेज़ करने का निर्देश दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: