21 जुलाई को बंद रहेगा मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ

  • Jul 16, 2025
Khabar East:CM-Grievance-Cell-To-Remain-Closed-On-Jul-21
भुवनेश्वर,16 जुलाईः

भुवनेश्वर स्थित मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ अपरिहार्य कारणों से 21 जुलाई को बंद रहेगा। अशोक नगर स्थित यूनिट-2 स्थित प्रकोष्ठ में उस दिन शिकायत सुनवाई नहीं होगी।

हालांकि, 21 जुलाई को निर्धारित सभी ऑनलाइन पंजीकृत शिकायतों पर अगली जन सुनवाई में विचार किया जाएगा। पुनर्निर्धारित तिथि की घोषणा समाचार पत्रों और अन्य मीडिया माध्यमों से की जाएगी।

सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पुनर्निर्धारित सुनवाई की तिथि समाचार पत्रों और अन्य मीडिया माध्यमों से जनता को सूचित कर दी जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: