अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत के दौरे पर हैं। वो 13 दिसंबर की रात कोलकाता पहुंचे और आज ही सुबह 10:30 बजे विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में उनका एक कार्यक्रम था। जब वो उसमें पहुंचे तो खचाखच फैंस से भरे स्टेडियम में मेसी ने फैंस का अभिवादन स्वीकार करने के लिए ग्राउंड का चक्कर भी लगाया, इस दौरान राज्य के मंत्री और दूसरे बड़े लोगे उनके साथ साथ रहे जिससे फैंस उनको सही से नहीं देख सके। जब मेसी मैदान से बाहर जाने लगे तो पहले से नाराज फैंस इवेंट मैनजर पर भड़क गए और स्टेडियम में बोतल फेंकने लगे। इस तरह से पूरा स्टेडियम अफरा-तफरी में बदल गया, और वेन्यू के अंदर अशांति का माहौल बन गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी ज्यादा फैंस मेसी को स्टेडियम में देख नहीं पाए जिसकी वजह से नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और हंगामा करने लगे, जिसके बाद हालात तेजी से बिगड़ गए, जिसके बाद मैदान पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और मेसी व अन्य वीवीआईपी को बाहर निकाल दिया गया।
फैंस ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए स्टेडियम में आए और सभी मंत्री और नेताओं ने उन्हें घेरे रखा। इसके अलावा मेसी ने एक भी किक या पेनल्टी नहीं मारी, और उनमें से कई लोग मेसी की एक झलक भी नहीं देख पाए जिससे नाराज फैंस, जिसने 4,500 रुपये और 10,000 रुपये में टिकट खरीदे थे वो स्टेडियम को नुकसान पहुंचाने लगे। एक नाराज फैन बताया कि यहां एक कोल्ड ड्रिंक के गिलास की कीमत 150-200 रुपये है, फिर भी हम मेसी की एक झलक भी नहीं देख पाए। लोगों ने उन्हें देखने के लिए एक महीने की सैलरी खर्च कर दी। मैंने टिकट के लिए 5,000 रुपये दिए और अपने बेटे के साथ मेसी को देखने आया था, नेताओं को देखने नहीं आया था, मेसी के साथ पुलिस और मिलिट्री के लोग सेल्फी ले रहे थे, और इन सबके लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है।'