स्थापना दिवस पर भाजपा पखवाड़े भर आयोजित करेगी कार्यक्रम

  • Apr 03, 2025
Khabar East:BJP-will-organize-programs-for-a-fortnight-on-foundation-day
रायपुर,03 अप्रैलः

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर पखवाड़े भर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर 6 अप्रैल को स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान एक तरफ जहां भाजपा गांव-गांव तक पहुंचेगी, वहीं दूसरी ओर ध्वज फहराकर और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में कार्यकर्ता अपलोड करेंगे। इस बात की जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।  उन्होंने बताया कि BJP_FOR_VIKSIT_BHARAT टैग का सोशल मीडिया में उपयोग किया जाएगा। 7 और 8 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। वहीं 9 और 10 अप्रैल मंडल में संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

 लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि 10, 11 और 12 अप्रैल को बीजेपी गांव चलो अभियान चलाएगी। स्वच्छता मिशन के तहत गांव में अभियान चलाया जाएगा। 13 और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान मूर्तियों की साफ-सफाई की जाएगी। 15 अप्रैल को संगोष्ठी में अंबेडकर की जीवनी बताई जाएगी, इसमें कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जो अपमान किया था, उसका भी जिक्र होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: