बिहार से मुंबई पहुंचे अधिकारी को बीएमसी ने किया क्वारंटीन, नीतीश बोले- जो हुआ वो ठीक नहीं

  • Aug 03, 2020
Khabar East:BMC-did-quarantine-officer-from-Mumbai-to-Mumbai-Nitish-said---what-happened-is-not-right
पटना,03 अगस्तः

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गईं हैं। बिहार सरकार से आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे लेकिन उन्हें बृहन मुंबई महानगरपालिका ने जबरन क्वारंटीन कर दिया है। वहीं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि वे मुंबई के डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि जो हुआ वो ठीक नहीं है। इससे पहले रविवार को भी बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।

 बिहार के मंत्री संजय झा ने सवाल करते हुए कहा, 'बिहार पुलिस के चार अधिकारी पहले से ही मुंबई में हैं, वे भी विमान के जरिए वहां गए थे, लेकिन उन्हें क्वारंटीन नहीं किया गया। हमने जांच में तेजी लाने के लिए एक आईपीएस अधिकारी को भेजा लेकिन जब उन्होंने अपनी जांच शुरू की तो उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: