ज्वेलरी शो रूम में बड़ी लूट, सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट

  • Mar 10, 2025
Khabar East:Big-robbery-in-jewelry-show-room-security-guard-assaulted
भोजपुर,10 फरवरीः

बिहार के भोजपुर में ज्वेलरी शो रूम में लूट की घटना सामने आयी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के समीप तनिष्क शो रूम का बताया जा रहा है। अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शो रूम को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि हथियार के बल पर अपराधी शो रूप अंदर घुसे और चंद मिनटों में सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। हालांकि लूट कितने की हुई ये अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है। नगर थाना की पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। बता दें कि जहां तनिष्क शो रूम है वह शहर का सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाका आता है। इसके बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया। इस घटना में एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गयी है। अपराधी गार्ड का बंदूक छीनकर फरार हो गए हैं। शो रूप के मैनेजर के मुताबिक घटना सुबह 10 बजे हुई। 6 की संख्या में अपराधी आए और शो रूप के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। बताया कि शो रूप के नियम के अनुसार एक बार में 4 से अधिक ग्राहक की एंट्री नहीं हो सकती इसलिए पहले दो लोग अंदर घुसे, जैसे ही छठा अपराधी अंदर आया मैनेजर के ऊपर पिस्टल तान दी।

 बताया जा रहा है कि शो रूप दो फ्लोर पर बनाया गया है। दोनों फ्लोर से करीब आधे घंटे तक कर्मियों को बंधकर बनाकर लूटपाट की। इस दौरान शटर को अंदर से बंद कर दिया था ताकि कोई बाहर से नहीं आ सके। इस घटना को लेकर एसपी ने जांच के लिए एसआईटी की गठन किया है। इसके साथ अपराधियों को दबोचने के लिए सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: