ओडिशा विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित

  • Mar 11, 2025
Khabar East:Odisha-Assembly-Erupts-Into-Chaos-Adjourned-Till-4-PM
भुवनेश्वर,11 मार्चः

ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को हंगामा देखने को मिला विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस और बीजेडी सहित विपक्षी दलों के तीव्र विरोध के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। प्रश्नकाल सत्र के दौरान अराजकता की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें दोनों दलों के सदस्य हंगामा करते हुए आसन की ओर बढ़ने लगे।

 स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति और भाजपा विधायक जयनारायण मिश्र के बीच तीखी बहस हुई, जो लगभग हाथापाई में बदल गई। स्पीकर सुरमा पाढ़ी को व्यवस्था बहाल करने के प्रयास में सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी, पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम 4 बजे तक।

 कांग्रेस के सदस्य भी रिपोर्टर की मेज पर चढ़ गए, नारे लगाने लगे और तख्तियां लहराने लगे। दूसरी ओर, भाजपा के सदस्य आरोपों का जवाब दे रहे थे, जिससे दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। कई घंटों तक हंगामा जारी रहा, जिसके कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: