सीएम माझी ने जांच के आदेश दिए, बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

  • Jan 08, 2026
Khabar East:Bomb-Threats-Hit-Odisha-Courts-CM-Majhi-Orders-Probe-High-Level-Meet-Called
भुवनेश्वर,08 जनवरीः

संबलपुर, कटक और देवगढ़ जिलों की कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इन घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों की पहचान करने का निर्देश दिया है।

 रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार दोपहर संबलपुर, कटक और देवगढ़ की जिला अदालतों को बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री माझी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल जांच शुरू करने और धमकियों की सत्यता की पुष्टि करने के निर्देश दिए।

 इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अनु गर्ग, अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) हेमंत शर्मा और पुलिस महानिदेशक (DGP) योगेश बहादुर खुरानिया के साथ चर्चा कर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।

 मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता, और अधिकारियों को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। हालात की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है।

 इसके अलावा, आज शाम एक और उच्चस्तरीय बैठक प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यमंत्री स्थिति की विस्तृत समीक्षा करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: