60 फीट गहरी खाई में गिरा बोर वाहन, मलबे से चार शव बरामद

  • Jul 11, 2025
Khabar East:Bored-vehicle-fell-into-60-feet-deep-ditch-four-bodies-recovered-from-the-debris
कवर्धा,11 जुलाईः

कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी गांव के पास दर्दनाक घटना घटी है। एक बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। काफी गहराई में गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के मलबे के पास से चार लोगों की लाश मिली है, वहीं दो लोग गंभीर अवस्था में मिले। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। इनमें दो गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ट्रक के नीचे और भी लाश दबे होने की संभावना जताई जा रही है। जिन्हें ढूंढा जा रहा है।

 जिस तरह से लाश अकड़ चुका है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना देर रात की होगी। रात में इस रोड से लोगों का आवागमन कम होता है जिसके कारण किसी घटना का पता नहीं चला। सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: