जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी आवास पर सीबीआई का छापा

  • Mar 06, 2023
Khabar East:CBI-raids-Rabri-residence-in-land-for-job-case
पटना,06 मार्चः

जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम सोमवार सुबह से लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके घर पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12अफसरों की टीम 2 से 3 गाड़ियों में उनके पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंची। इधर, RJD नेता और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।सुबह जब टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस वक्त बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, लेकिन बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ CBI दफ्तर में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर करने के लिए तैयार हो गई।राबड़ी देवी के आवास पर CBI पहुंचने की खबर मिलते ही RJD नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। वे बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस बीच राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 विधानसभा के बाहर पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी ने कहा- CBI सरकारी संस्था है वो अपना काम करेगी। अगर कुछ होगा तो निकलेगा,नहीं होगा तो नहीं निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये सब BJP के इशारे पर नहीं होता है। राजद MLA मुकेश रौशन ने कहा है कि CBI BJP का तोता है। बदले की भावना से लालू जी के परिवार को तंग करती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: