सीएम माझी को मिला इंडिया-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच देखने का टिकट

  • Dec 01, 2025
Khabar East:CM-Majhi-Gets-India-South-Africa-T20-Match-Tickets-From-OCA
भुवनेश्वर,01 दिसंबरः

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहरा ने रविवार को मुख्यमंत्री मोहन माझी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें इंडियासाउथ अफ्रीका टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट भेंट किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री माझी  ने 9 दिसंबर को कटक के बारबाटी स्टेडियम में होने वाले भारतदक्षिण अफ्रीका टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का दायित्व मिलने पर ओसीए को बधाई दी।

 सीएम ने कहा कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करना राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने मैच के सफल आयोजन और राज्य में खेल प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस संबंध में सीएम माझी ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहरा ने आज मेरे आवास पर मुलाकात की और 9 दिसंबर को कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम में होने वाले भारतदक्षिण अफ्रीका टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकट सौंपा।

ओडिशा में इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करना राज्य के लिए गर्व का विषय है। मैं ओसीए अधिकारियों को बधाई देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार राज्य में खेल अवसंरचना के विकास और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: