कोणार्क फेस्टिवल और इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल आज से शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी करेंगे।
पांच दिन के इस फेस्टिवल में ओपन-एयर थिएटर में क्लासिकल डांस और म्यूजिक समेत कई कल्चरल परफॉर्मेंस होंगी।
इस फेस्टिवल में चंद्रभागा बीच पर देश और विदेश के कलाकारों की सैंड आर्ट परफॉर्मेंस भी दिखाई जाएंगी। इस इवेंट में बड़ी भीड़ आने की उम्मीद है और तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इस फेस्टिवल में मुक्ताकाश रंगमंच पर ओडिसी, कथाकली, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, भरतनाट्यम और कथक डांस की परफॉर्मेंस होंगी। इसके अलावा, सैंड आर्टिस्ट अलग-अलग थीम पर शानदार सैंड आर्ट बनाएंगे। 1 से 5 दिसंबर तक होने वाला यह इवेंट आर्ट, कल्चर और एंटरटेनमेंट का शानदार प्रदर्शन होगा।