गणतंत्र दिवस पर सीएम साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण

  • Jan 21, 2025
Khabar East:CM-Sai-will-hoist-the-flag-in-Surguja-on-Republic-Day
रायपुर,21 जनवरीः

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा में झंडा फराएंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, डिप्टी सीएम अरुण साव रायगढ़ और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: