रामनवमी पर हिंसा के खिलाफ राज्यपाल से शिकायत

  • Apr 18, 2024
Khabar East:Complaint-to-Governor-against-violence-on-Ram-Navami
कोलकाता,18 अप्रैलः

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि बुधवार शाम से रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ इलाकों में हिंसा देखने को मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में ऐसी हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में कहा कि बुधवार को रामनवमी के मौके पर जुलूस निकालने के दौरान हुए हमले के संदर्भ में राज्यपाल को अवगत कराया है और मैंने उनसे निवेदन किया है कि वो कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के मकसद से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें। फिलहाल, आने वाले दिनों में पूरे मामले की एनआईए द्वारा जांच की जाएगी, ताकि पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके।

 नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में आरोप लगाया है कि अब तक ना ही इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है और ना ही मुर्शिदाबाद और पूर्व मेदिनीपुर की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके अलावा तृणमूल की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: