अधिवक्ताओं की मदद के लिए कोविड केयर कमेटी का गठन

  • May 08, 2021
Khabar East:Constitution-of-Covid-Care-Committee-to-help-advocates
बिलासपुर,08 मईः

कोरोना से संक्रमित अधिवक्ता और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा व राह्त पहुंचाने के उद्देश्य से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से कोविड केयर कमेटी का गठन किया है। समिति में हाईकोर्ट के 35 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है। इनमें सीके केशरवानी, उमाकांत चंदेल, राजीव श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, शैलेंद्र बाजपेयी, रणवीर सिंह, राकेश पांडेय, अनिल त्रिपाठी, अभिषेक पांडेय, अरविंद सिन्हा, मिरिपना बाजपेयी, सुमेश बजाज, हमीदा सिद्दीकी, शर्मिला सिंघई, रजनीश बघेल, अरविंद दुबे, वरुणेंद्र मिश्रा, आनंदमोचन तिवारी, गौतम खेत्रपाल, अनुमेई श्रीवास्तव, मलय श्रीवास्तव, लव रामटेके, राजेश रंजन सिन्हा, रमाकांड पांडेय, समीर बेहार, संजय अग्रवाल, सौम्या शर्मा, शैलेंद्र दुबे, शशि बरेठ, सिद्धार्थ दुबे, वैभव शुक्ला, टेस्सी अब्राहम, विजयलक्ष्मी सराफ, विकास दुबे और सोमशुक्ला सरकार शामिल हैं।

 हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके केशरवानी और उपाध्यक्ष उमाकांत चंदेल ने बताया कि कमेटी कोरोना से ग्रसित अधिवक्ताओं को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: