डहरिया ने कहा सबको काम देना संभव नहीं, स्वरोजगार को दे रहे हैं बढ़ावा

  • Feb 20, 2020
Khabar East:Dahria-said-that-it-is-not-possible-to-give-work-to-everyone-giving-boost-to-self-employment
रायपुर. 20 फरवरी

 नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया ने कहा कि अब लोग सार्वजनिक काम की मांग लेकर नहीं बल्कि नौकरी जैसी मांग को लेकर मिलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबको काम देना संभव नहीं इसलिए सरकार लोगों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरित कर रही है। 

राजीव भवन में आमजनता आैर कार्यकर्ताआें से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा.डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एनपीआर लागू नहीं होने देंगे। यह भेदभावपूर्ण है। क्या हमें अपने देश में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा। उन्होने कहा कि देश में हर दस साल में जनगणना की व्यवस्था थी यही तो एनपीआर है। इसे नए स्वरुप में लाकर भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है। डहरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया है। हमारी सरकार जब तक रहेगी किसानों को प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए देंगे। भाजपा ने न तो 300 रुपए बोनस दिया न ही 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य दिया। किसानों का असली शोषण तो भाजपा ने 15 साल में किया है। डहरिया ने कहा कि भाजपा जानबूझकर किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: