कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड ने धौली सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौथे आरोपी को बड़गड़ इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सागर जेना के रूप में हुई है। सागर की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 10 दिसंबर को हुई इस चर्चित घटना के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के बाद राजधानी भुवनेश्वर में व्यापक आक्रोश फैल गया था। पुलिस अब भी पांचवें आरोपी की तलाश में जुटी है, जो फिलहाल फरार है।
उल्लेखनीय है कि घटना वाले दिन पीड़िता अपने एक पुरुष मित्र के साथ वहां गई थी। तभी दो बदमाशों ने, जिनके साथ बाद में अन्य लोग भी जुड़ गए, दोनों को रोककर पैसे की मांग की। युवक के इनकार करने पर आरोपियों ने उसे एक सुनसान जगह पर घसीट लिया और धारदार हथियारों व पत्थरों से हमला किया। इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। आरोपियों ने पीड़िता को किसी को भी घटना बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बाद में पीड़िता की मां ने धौली थाने में शिकायत दर्ज कराई।