आईएएस रानू साहू को 14 दिन की रिमांड में लेने ईडी ने मांगी अनुमति

  • Jul 22, 2023
Khabar East:ED-seeks-permission-to-take-IAS-Ranu-Sahu-in-remand-for-14-days
रायपुर,22 जुलाईः

छत्तीगसढ़ की फेमस आईएएस रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट में रानू साहू के खिलाफ लगे आरोपों पर सुनवाई की जा रही है। वहीं अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि रानू साहू को रिमांड पर भेजा जा सकता है। बता दें कि रानू साहू को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया है।

बता दें कि आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने कई कोल परिवहन से जुड़े मामले को लेकर दबिश दी थी। इस दौरान ईडी के अफसरों द्वारा उनके बंगले और मायके से कई अहम दस्तावेज बरामद किए जाने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि ईडी ने इन दस्तावेजों और आय से जुड़े मामलों को लेकर कई बार पूछताछ की, लेकिन उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

दरअसल, आईएएस रानू साहू का जन्म ​गरियांबद जिले के पांडुका के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पति जयप्रकाश भी 2010 बैच के आईएएस है। मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं और पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। IAS रानू साहू की दो बहन और एक भाई हैं। रानू साहू, बालोद, गरियाबंद और कोरबा की कलेक्टर रह चुकीं हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: