बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 माओवादी ढेर

  • Feb 01, 2025
Khabar East:Encounter-between-security-forces-and-Naxalites-in-Bijapur-8-Maoists-killed
बीजापुर,01 फरवरीः

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरमाद कर बीजापुर मुख्यालय लाया गया है। फिलहाल शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। तोड़का के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है।

 दरअसल, माओवादियों के सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम गंगालूर के तोड़का व कोरचोली के जंगल रवाना हुई थी। सुरक्षाबलों की ओर से यह ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा था, जिसमें जवानों ने नक्सलियों को मुठभेड़ में कड़ा जवाब दिया। फिलहाल, इलाके में गोलीबारी जारी है। इस सफलता को सुरक्षाबलों ने अपनी महत्वपूर्ण जीत के रूप में देखा है, जो नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: