दुर्गा पूजा से पहले चलाए गए विशेष अभियान के तहत नीलगिरी आबकारी अधिकारियों ने रविवार को बालेश्वर जिले के बड़ पोखरी गांव में नकली ब्रांड लेबल वाली अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज बेहरा (33), निवासी बड़ पोखरी के रूप में हुई है। उसे नीलगिरी और खैरा आबकारी टीमों की संयुक्त गश्त के दौरान पकड़ा गया।
नीलगिरी आबकारी निरीक्षक केशव चंद्र दास ने बताया कि आबकारी अधीक्षक मनोज कुमार सेठी ने त्योहारों के मद्देनज़र नकली और अवैध शराब की बढ़ती आपूर्ति की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
जांच अभियान के दौरान बड़ पोखरी गांव के पास एक टाटा इंडिगो ईसीएस वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई। इसमें से 100 लीटर स्पिरिट, 200 बोतल नकली विदेशी शराब, 120 खाली बोतलें, 144 नकली लेबल और 120 ढक्कन बरामद किए गए।
निरीक्षक दास ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है ताकि अवैध शराब के स्रोत, सप्लाई नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।