कैबिनेट विस्तार की अभी कोई संभावना नहीं: मनमोहन सामल

  • Sep 21, 2025
Khabar East:No-possibility-of-Cabinet-reshuffle-as-of-now-Odisha-BJP-chief-Manmohan-Samal
संबलपुर, 21 सितंबर:

ओडिशा में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने रविवार को साफ किया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर सामल ने कहा कि अभी कैबिनेट में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है।

 जब उनसे पूछा गया कि क्या संबलपुर विधायक जय नारायण मिश्रा को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, तो सामल ने कहा कि इस पर निर्णय पार्टी की संसदीय कार्य समिति लेगी।

सामल ने यह बातें संबलपुर में मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों और बोर्डों में नियुक्तियों को लेकर परामर्श की प्रक्रिया जारी है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की हाल की बैठक तथा सामल के बार-बार दिल्ली दौरे को लेकर कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई थीं।

 वर्तमान में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री, आठ कैबिनेट मंत्री और पांच राज्यमंत्री शामिल हैं, जबकि छह पद रिक्त हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: