सामुदायिक उत्साह के अद्भुत प्रदर्शन के रूप में रविवार को भुवनेश्वर में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे राष्ट्रव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ के साथ संयोजित था।
‘नमो युवा रन’ नामक इस आयोजन की शुरुआत कलिंगा स्टेडियम से हुई और इसका समापन जनता मैदान में हुआ। इस दौरान विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए हज़ारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मैराथन का शुभारंभ किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए। छात्रों, खिलाड़ियों, युवा समूहों और जनप्रतिनिधियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता को नशा मुक्त भारत के संकल्प में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री का नशामुक्ति का संकल्प हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे एक स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हों।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र की ताक़त बताते हुए कहा कि उनकी ज्ञान, कौशल और जिम्मेदारी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आधारशिला हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री की योजनाओं-गांवों में विद्युतीकरण, पेयजल की सार्वभौमिक उपलब्धता, ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टैंड अप इंडिया’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों ने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है और गरीबी घटाई है। अब अगला पड़ाव है “नशा मुक्त भारत”।
मुख्यमंत्री ने शराब, तंबाकू, गुटखा, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृत्ति को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि “नशा व्यक्ति और परिवार दोनों को बर्बाद कर देता है। यह पढ़ाई-लिखाई को प्रभावित करता है, स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, अपराध को बढ़ावा देता है और परिवार को तोड़ देता है। एक युवा का नशे में खो जाना माता-पिता की आशाओं को चकनाचूर कर देता है और राष्ट्र निर्माण में बाधक बनता है।”मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया कि वे बदलाव के वाहक बनकर देश को नशामुक्त बनाएंगे।
मैराथन के बाद मुख्यमंत्री माझी अचानक मेफेयर चौक स्थित एक चाय स्टॉल पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला का हालचाल लिया, वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और छात्रों को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने व नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन में स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड, खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी, एकाम्र भुवनेश्वर विधायक बाबू सिंह, दिगपहंडी विधायक सिद्धांत महापात्र सहित कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।