सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, रखेंगे अपना पक्ष

  • Mar 04, 2025
Khabar East:Former-CM-Bhupesh-Baghel-reached-CBIs-special-court-will-present-his-side
रायपुर,04 मार्चः

सेक्स सीडी कांड में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पहुंचे हैं। 203 नंबर जज भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। आज मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपियों की कोर्ट में पेशी है। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील अपनी बात रखेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: