बाइक सवार 4 बदमाशों ने पूर्व मुखिया के भाई पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली

  • Feb 02, 2025
Khabar East:Four-miscreants-riding-a-bike-fired-bullets-on-the-brother-of-the-former-chief
गोपालगंज,02 फरवरीः

बिहार के गोपालगंज में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास टाइल्स की दुकान पर बैठे पूर्व मुख्य के भाई सतेंद्र सिंह समेत दो लोगों को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सतेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि टाइल्स दुकानदार नयन प्रसाद का इलाज चल रहा है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि उचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी पूर्व मुखिया के भाई सह बिजली समान के थोक व्यवसाई सतेंद्र सिंह रोज की तरह अपने दुकान पर गए थे। सतेंद्र सिंह मीरगंज निवासी नयन प्रसाद की दुकान जीवन दायिनी टाइल्स के पास बैठ कर बात कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदामशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिससे दोनों घायल हो गए।

 वहीं बदमाश हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल घयालों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सतेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं जख्मी नयन प्रसाद का इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि गोली लगने से एक शख्स की मौत हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: