रांची के बुढ़मू में अपराधियों ने अवैध बालू से लदे हाइवा को जलाया

  • Sep 29, 2023
Khabar East:In-Ranchis-Budhmu-criminals-burnt-a-highway-laden-with-illegal-sand
रांची,29 सितंबरः

राजधानी रांची के बुढ़मू में अवैध बालू से लदे हाइवा को अपराधियों ने जला दिया। घटना बुढ़मू केरेडारी सिमांत क्षेत्र अंतर्गत हेंदेगीर मुख्य मार्ग का है। शुक्रवार की सुबह एक बालू से लदे हाइवा जल कर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर बुढ़मू पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, हाइवा चालक ने वाहन के इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से डीजल टंकी में आग लगने की बात कही है। लेकिन इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि अवैध बालू ढुलाई में प्रतिबंधित संगठनों का हाथ हो सकता है। क्योंकि कुछ दिनों से बालू उठाव का काम बंद था। इससे पहले बार-बार बालू उठाव को लेकर प्रतिबंधित संगठनों द्वारा चेतावनी वाहन चालकों को दी जा रही थी।

 यही, संदेह है कि कहीं ना कहीं बालू उठाव कार्य में पैसे की मांग को लेकर उक्त हाइवा को आग के हवाले किया गया हो। और अवैध बालू उठाव की बात को दबाने के लिए हाइवा चालक के द्वारा बात फैलाई जा रही हो। यह जांच का विषय है। क्योंकि उक्त क्षेत्र उग्रवादी प्रभावित इलाका हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: