मणिपुर घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने बुलाया बस्तर बंद

  • Jul 24, 2023
Khabar East:In-protest-against-the-Manipur-incident-all-tribal-society-called-Bastar-bandh
कांकेर,24 जुलाईः

मणिपुर की घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग में बंद बुलाया है। जिसका असर पूरे कांकेर जिले में भी देखने को मिला। कांकेर जिले के सात ब्लॉक बंद हैं। सर्व आदिवासी समाज के बंद का समर्थन चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी किया है। सुबह से ही लोग अपनी दुकानें बंद रख कर मणिपुर में हुए घटना का विरोध जता रहे है। एक दिन पहले कांकेर में आदिवासी समाज की सैकड़ों युवतियों ने केंद्रीय मंत्रियों का पुतला भी जलाया था।

यह भी पढ़ेंः सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया स्कूल, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह गिरफ्तार

मणिपुर की घटना का वीडियो सामने आने के बाद से आदिवासी समाज के युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष योगेश नरेटी ने बताया कि मणिपुर में महिलाओं के साथ भयावह हिंसा की घटना निंदनीय है। इस घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है।

Author Image

Khabar East