सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया स्कूल, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह गिरफ्तार

  • Jul 22, 2023
Khabar East:School-built-by-occupying-government-land-six-arrested-including-Nagar-Panchayat-president
कबीरधाम,22 जुलाईः

जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्कूल निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह आरोपियों को पंडरिया कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जेल भेज दिया है। फर्जीवाड़े मामले में कुल नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज है। जानकारी के अनुसार, पांडातराई नगर पंचायत में निजी डिवाईन पब्लिक स्कूल संचालित है। जहां पर फर्जी तरीके से जमीन को हड़प कर स्कूल संचालन करने का आरोप था।

यह भी पढेंः आईएएस रानू साहू को 14 दिन की रिमांड में लेने ईडी ने मांगी अनुमति

 वहीं पांडातराई के स्थानीय लोगों ने पंडरिया कोर्ट में मामला दाखिल किया था जिसमें पंडरिया प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने नौ लोगों के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जमानत खारिज कर दिया है इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान, नूरी खान, पार्षद भीषण तिवारी, बिनोद गुप्ता, भीषम गुप्ता, राधेश्याम कोशले को जेल भेज दिया गया है।

Author Image

Khabar East