रायपुर एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बार्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग का निर्देश

  • Feb 23, 2021
Khabar East:Instructions-for-thermal-screening-of-corona-at-Raipur-Airport-and-Maharashtra-Border
रायपुर, 23 फरवरी:

देश के कई राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ को दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। साथ ही फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।

बतादें कि पिछले दिन में रायपुर में मिले 525 मरीजों में से किसी के भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। सभी के ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने में एक टीम जुट गई है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बार्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में इन दिनों कोरोना केस उतार चढ़ाव की स्थिति में है। इसलिए प्रदेश में भी एहतियात के तौर जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडे के मुताबिक दूसरे राज्यों से आने वाले वालों का ब्योरा कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए तैयार किया जाएगा। निगरानी की जाएगी कि बाहर से आने वाले कोरोना पॉजिटिव तो नहीं निकल रहे हैं।

पिछले साल दिसंबर में ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने के बाद प्रदेश में लौटे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उनमें से किसी में भी पुणे की लैब में जांच के बाद नया स्ट्रेन नहीं पाया गया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: