गैरेज में भीषण आग लगने से कार जलकर राख

  • Dec 24, 2025
Khabar East:A-car-was-completely-destroyed-in-a-massive-fire-in-the-garage
पूर्वी सिंहभूम,24 दिसंबरः

साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के पास मंगलवार देर रात एक गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। मंगलवार देर रात साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप स्थित एक गैरेज में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरा गैरेज उसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैरेज में खड़ी एक कार में पहले आग लगी, जिसके बाद लपटें तेजी से फैलती चली गईं और देखते ही देखते गैरेज जलकर खाक हो गया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के लोग दहशत में आ गए और सुरक्षा के लिहाज से अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

 घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गैरेज और उसमें खड़ी कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इसके बाद साकची थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग लगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: