जेएसी ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 91.71 फीसदी छात्र सफल

  • May 27, 2025
Khabar East:JAC-released-matriculation-result-9171-percent-students-passed
रांची,27 मईः

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रांची में जैक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी किया। इस बार कुल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। जैक की वेबसाइट पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं। जैक ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो वेबसाइट https://jacresults.com और https://results.digilocker.gov.in जारी किया है जिसके माध्यम से रिजल्ट देखा जा सकता है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि 4,33944 कुल परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया था, जिसमें 4,31488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 3,95755 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जिसमें प्रथम श्रेणी से 202140, द्वितीय श्रेणी से 157294 और तृतीय श्रेणी से 17521 परीक्षार्थी शामिल हैं।  वहीं, कुल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

 टॉप फाइव जिला

कोडरमा, पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार, साहिबगंज।

 उल्लेखनीय है कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस साल 11 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 मार्च तक चली। जिसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुई जो 25 मार्च तक हुई। इस साल मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार 944 परीक्षार्थी, जबकि इंटर की परीक्षा में 3 लाख 50 हजार 138 विद्यार्थी शामिल हुए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: