पीएम मोदी बोले-आरजेडी शासन में दिनदहाड़े होती थी किडनैपिंग

  • Oct 30, 2025
Khabar East:Kidnappings-took-place-in-broad-daylight-during-RJD-rule-PM-Modi
मुजफ्फरपुर,30 अक्टूबरः

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर हमला किया। आरजेडी के शासन काल में हुई घटनाओं का जिक्र किया। पीएम मोदी ने 24 साल पहले हुई गोलू हत्याकांड का जिक्र किया और कहा इन लोगों की सरकार में एक मासूम बच्चे का अपहरण कर पैसों के लिए उसे काट डाला। मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के दिनों को याद करते हैं, तो अंदाजा लगता है कि हालात कितने खतरनाक थे। आप मुजफ्फरपुर के लोग आरजेडी सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप के लिया था।

साल 2001 को गोलू का अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसका शव बरामद किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से पैसों की डिमांड की थी। इस मामले ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया था। बच्चे का शव मिलने के बाद मुजफ्फरपुर वासी आक्रोशित हो गए थे। 20 सितंबर 2001 को गोलू अपनी दो बहनों के साथ स्कूल जा रहा था। तभी दिन दहाड़े जेल रोड इलाके से अपराधियों ने रिक्शे से जबरदस्ती गोलू का अपहरण किया और मारुति में बैठाकर ले गए थे। गोलू के अपहरण के बाद पूरे इलाके में अपहरण मच गया था। पुलिस भी उसे तलाशने में लगी थी। इसी बीच अपहरण के चार दिन बाद 25 सितंबर 2001 को गोलू का शव मिला था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: