14 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र

  • Jul 10, 2025
Khabar East:Monsoon-session-of-Chhattisgarh-assembly-will-begin-from-July-14
रायपुर,10 जुलाईः

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का सामना करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कही। बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी रायगढ़ में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय शामिल होंगे।

 आयोजन के लिए रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में सभी को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रायगढ़ ने सांसद बनाया था, यही वजह है कि हर साल गुरु पूर्णिमा पर जाते हैं। गुरु पूर्णिमा के साथ मुख्यमंत्री रेडी टू ईट के तहत अनुबंध पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: