बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब पार्टियां दूसरे चरण के प्रचार में जुट गई है। आज शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सीतामढ़ी और बेतिया में चुनावी रैली कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, गयाजी में नीतीश कुमार-योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्णिया में प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 18 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पटना में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया। शाह ने कहा, “इस चुनाव में दो खेमे लगे हैं- एक ओर बिखरा हुआ ठगबंधन है और दूसरी ओर पांच पांडवों की तरह एकजुट NDA है। आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं।।।पहले चरण के चुनाव में लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है।” आत्मविश्वास से भरे शाह ने दावा किया कि बिहार में 160 से ज्यादा सीटों के साथ NDA की सरकार बनने वाली है और मोदी जी तथा नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है।