ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शनिवार को नुआपड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में मंदिर दर्शन, जनसभाओं और एक बड़े रोड शो के ज़रिए पार्टी के जनसंपर्क अभियान के अंतिम चरण को तेज़ करेंगे।
यह वाकया ऐसे समय में हुआ है जब नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार की समाप्ति में अब केवल दो दिन शेष हैं। सीमित समय को देखते हुए भाजपा, बीजेडी और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को साधने के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री माझी दिन की शुरुआत सुनाबेड़ा स्थित सुना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना से करेंगे। इसके बाद वे नुआपड़ा से खारियार रोड तक रोड शो करेंगे। इस दौरान वे मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे, सभाओं को संबोधित करेंगे और जय धोलकिया के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा नुआपड़ा में उनका दूसरा रोड शो होगा। इससे पहले वे पिछले गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई की उपस्थिति में रोड शो कर चुके हैं।
बीजेपी-बीजेडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़
तेज़ हो चुके चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी अब व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच गई है। भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने मंगलवार को बीजेडी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक पर “विश्वासघाती राजनीति” का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्वर्गीय बीजेडी नेता राजेंद्र ढोलकिया — जो कि भाजपा प्रत्याशी जय धोलकिया के पिता की उपेक्षा की थी।
यह विवाद बीजेडी के वरिष्ठ नेता प्रताप जेना की टिप्पणी के बाद और बढ़ गया, जिन्होंने जय धोलकिया के राजनीतिक दल बदलने पर तंज कसते हुए उन्हें “गोद लिया बेटा” बताया और कहा कि उन्होंने “पैसे के लिए खुद को बेच दिया”।
भाजपा ने इस टिप्पणी को व्यक्तिगत गरिमा पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की है। वहीं जय ढोलकिया ने भी पलटवार करते हुए बीजेडी नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि नवीन पटनायक नुआपड़ा “सिर्फ वोट के लिए” आते हैं, जबकि उनके परिवार के दुख के समय उन्होंने कोई संवेदना नहीं दिखाई।