ओडिशा भर के छात्रों ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रम में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। यह आयोजन ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया। कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ इस अवसर को मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, जब शैक्षणिक संस्थानों में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी एकत्र होकर सामूहिक रूप से इस ऐतिहासिक गीत का गायन करने लगे। इसके साथ ही छात्रों ने “आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प” भी लिया, जिसमें स्थानीय उत्पादों को अपनाने और भारत की आत्मनिर्भरता में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई गई। समारोह के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा क्विज़ और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बालेश्वर के फकीर मोहन जूनियर कॉलेज के एक छात्र ने कहा कि हमने ‘वंदे मातरम्’ गाया और ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों व सेवाओं को अपनाने तथा भारत की आत्मनिर्भरता में योगदान देने का संकल्प लिया। कॉलेज में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
इससे पहले ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के आयोजन के निर्देश दिए थे, ताकि इस ऐतिहासिक उपलब्धि को स्मरण किया जा सके। इन आयोजनों ने देशभक्ति और युवाओं की भागीदारी की भावना को उजागर किया और राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 को पूरे राज्य में एक यादगार अवसर बना दिया।