70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर आज पटना हाईकोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला

  • Mar 28, 2025
Khabar East:Patna-High-Court-will-give-a-big-decision-today-regarding-the-70th-BPSC-PT-exam
पटना,28 मार्चः

बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आज कोर्ट की ओर से बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को इस मामले में सुनवाई की गयी थी।

 पटना हाईकोर्ट की ओर से एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने पप्पू कुमार व अन्य की याचिकाओं पर 19मार्च 2025 को सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में शुक्रवार को फैसला आने वाला है। पिछली बार दो दिनों तक सुनवाई: 18 से 19 मार्च दो दिनों तक पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। 18 मार्च को सुनवाई अधूरी रहने के कारण 19 को भी कार्यवाही चली थी। इससे पहले जस्टिस एएस चंदेल इस मामलों पर सुनवाई कर रहे थे, लेकिन अब सम्बन्धित मामलों की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ द्वारा की जा रही है।

 इससे पूर्व जस्टिस अरविन्द कुमार चंदेल ने इन मामलों पर सुनवाई करते हुए राज्य व बीपीएससी को 30 जनवरी 2025 तक हलफ़नामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था। वरीय अधिवक्ता वाईवी गिरी ने कोर्ट को बताया था कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुआ है, लेकिन आयोग ना तो जांच करा रहा है और ना ही पुनः परीक्षा ले रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: