आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, भाजपा ने की चुनाव आयुक्त से मुलाकात

  • Apr 19, 2024
Khabar East:Police-Acting-In-BJDs-Favour-BJP-Tells-CEO
भुवनेश्वर, 19 अप्रैल:

भाजपा ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव कार्यालय में यह आरोप लगाया कि बीजद ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। एक याचिका में पार्टी ने उल्लेख किया कि हाल ही में रायगड़ा जिले के मुनिगुड़ा क्षेत्र अंतर्गत बिषमकटक की यात्रा के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने कानून मंत्री जगन्नाथ सारका के सामने पानी की कमी का मुद्दा रखा था। इसी दौरान मंत्री के साथ आये कुछ लोगों ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। मंत्री इस अमानवीय कृत्य पर मूकदर्शक बने रहे। हालांकि पीड़ितों द्वारा शिकायत दर्ज कराए पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पार्टी ने पुलिस की निष्क्रियता को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए मंत्री, हमलावरों और पुलिस के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 राज्य प्रवक्ता सत्यब्रत पंडा की अगुवाई में भाजपा टीम ने सीईओ को बताया किया कि हवलदार संघ से जुड़े कुछ पुलिसकर्मियों को बीजद के झंडे पकड़े हुए और 'नवीन बाबू, अमे तुमा फैन' (नवीन बाबू, हम आपके प्रशंसक हैं) गाना गाते हुए देखा गया था। टीम जानना चाहती है कि क्या आगामी चुनावों के दौरान उन पुलिस अधिकारियों से 'निष्पक्ष भूमिका' की उम्मीद की जाती है। भाजपा की टीम ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इन पुलिसकर्मियों पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: