आरसीपी सिंह ने नई पार्टी के नाम का किया एलान

  • Oct 31, 2024
Khabar East:RCP-Singh-announced-the-name-of-the-new-party
पटना,31 अक्टूबरः

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के खासमखास रहे आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया है। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम 'आसा' रखा है। ASA यानी 'आप सबकी आवाज़'। पार्टी के नाम की घोषणा करने के साथ ही उन्होंने पार्टी के झंडे का भी जिक्र किया है और बताया कि पार्टी के झंडे में 3 रंग होंगे। झंडे में सबसे ऊपर हरा, बीच में पीला, नीचे नीला रंग होगा। आरसीपी सिंह ने कहा कि 'जब चुनाव आयोग हमें पार्टी का चुनाव चिह्न देगा तो बीच के पीले रंग वाले हिस्से में पार्टी का LOGO काले रंग से आएगा।'

प्रेस कांफ्रेंस में आरसीपी सिंह ने कहा कि 140 लोग अभी ही हमारी पार्टी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हमारा संगठन प्रखंड स्तर से लेकर जिला, राज्य स्तर तक होगा। हम मिस कॉल से लोगों को अपने संगठन से जोड़ेंगे।'

 नई पार्टी के ऐलान के साथ ही आरसीपी सिंह ने शिक्षक वर्ग को भी साधा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही सवाल कर दिया कि क्या वे कभी सुबह 5 बजे स्कूल गये हैं? अगर नहीं गए हैं तो फिर शिक्षकों को क्यों सुबह 5 बजे हाजिरी के लिए बुलाते हैं। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि हम इसमें बदलाव करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि शराबबंदी से बिहार में बुरा हाल है। जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। यही नहीं, घर-घर अब शराब की होम डिलीवरी हो रही है लेकिन सरकार खामोशी की चादर ओढ़े हुए है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: