रांची के बिल्डर से राहुल दुबे गैंग ने मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

  • Jan 21, 2026
Khabar East:Rahul-Dubey-gang-demanded-five-crore-rupees-as-ransom-from-a-builder-in-Ranchi
रांची, 21 जनवरीः

रांची के बिल्डर राफे कमाल से रंगदारी मांगने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। बिल्डर से राहुल दुबे गिरोह ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। बिल्डर राफे कमाल ने इस संबंध में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राफे कमाल ने आरोप लगाया है कि पंडरा में उनकी एक जमीन है। उस जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से धमकी मिल रही है उन्हें धमकी देने वालों में तौसिफ, नईम, बादशाह और आसिफ का नाम शामिल है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, गत छह जनवरी को जब वह जमीन पर गए थे, तब उनसे कहा गया कि राहुल दुबे गैंग और अमन साहु गैंग से बात कर लो। आपराधिक गिरोह के नाम लेकर उन्हें वहां से भगा दिया गया था। जब वह घर लौटे तो शाम में एक नंबर से उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया।

मैसेज करने वाले ने खुद को राहुल दुबे गिरोह का प्रकाश शुक्ला बताया और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद 17 जनवरी को उनके भाई की रेकी का वीडियो भेजा। इसके बाद उन्होंने थाना में लिखित सूचना दी। पुलिस फोन करने वाले नंबर के सहयोग आरोपित की तलाश में जुट गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: