पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की तारीखों में फिर से संशोधन

  • Aug 04, 2020
Khabar East:Revision-of-lockdown-dates-in-West-Bengal
कोलकाता,04 अगस्तः

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर अगस्त महीने के लिए अगल-अगल दिनों को निर्धारित किया है। इसके लिए सरकार अब तक पांच बार तारीखों को बदल चुकी थी। लॉकडाउन को लेकर आखिरकार ममता सरकार अंतिम नतीजे पर पहुंची है। पांच बार तारीखों में संशोधन किया गया। राज्य के गृह विभाग की तरफ से जारी निर्देशिका के मुताबिक अब अगस्त महीने के अगस्त महीने में 5 (बुधवार), 8 (शनिवार), 20 (गुरुवार), 21 (शुक्रवार), 27 (गुरुवार), 28 (शुक्रवार) और 31 (सोमवार) को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।तारीखों में इतने बदलाव को लेकर विपक्षी पार्टियां ममता सरकार को निशाने पर लेती रही हैं। विपक्षी पार्टियो ने कहा कि सरकार कोरोना रोकने में असक्षम है और केवल तुष्टीकरण का काम कर रही है। तारीखों में बदलाव को लेकर सीपीएम विधायक सुजन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये सरकार है या कोई सर्कस।

 दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 28 जुलाई को राज्य सचिवालय नवान्न में दो अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन की तारीखों की घोषणा की थी। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि ईद की वजह से एक अगस्त और स्वतंत्रता दिवस के कारण 15 अगस्त को लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा।इसके अलावा हर सप्ताह में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यहां बताया गया कि रक्षा बंधन त्योहार 3 अगस्त को है, जिसे सरकारी कैलेंडर में 5 अगस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी कुल तीन बार लॉकडाउन की तारीखों में संशोधन किया गया। यानी की अब तक कुल पांच बार संशोधन किया जा चुका है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: