शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में अप्रतिम योगदान के लिए सोआ के संस्थापक अध्यक्ष सम्मानित

  • Jan 20, 2025
Khabar East:SOA-Founder-President-felicitated
भुवनेश्वर, 20 जनवरी:

शिक्षा अनुसंधान (एसओए) के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोजरंजन नायक को सोमवार को भारतीय भवन कांग्रेस (आईबीसी) के ओडिशा चैप्टर द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आईबीसी के ओडिशा चैप्टर के अध्यक्ष बिजय चंद्र त्रिपाठी और इसके उपाध्यक्ष प्रो. प्रभात कुमार पाढ़ी ने प्रो. (डॉ.) नायक को सम्मानित करने के लिए यहां उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

 प्रो. (डॉ.) नायक को एक मजबूत और सफल उद्यमी बताते हुए त्रिपाठी ने उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी राज्य की सेवा करते रहेंगे।

 इस दौरान प्रो. (डॉ.) नायक ने राज्य में भवन और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भारतीय भवन कांग्रेस के ओडिशा चैप्टर को सोआ के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: