बिहार में बर्ड फ्लू से बढ़ी टेंशन, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग

  • Mar 11, 2025
Khabar East:Tension-increased-due-to-bird-flu-in-Bihar-health-and-animal-husbandry-departments-on-alert-mode
पटना,11 मार्चः

बिहार में हाल के दिनों में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) के मामलों में वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से पटना और भागलपुर जिलों में बर्ड फ्लू के काफी मामले देखने को मिले हैं। पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परिसर में कई मुर्गियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है, जहां लगभग 4500 मुर्गे और मुर्गियां थीं। इन मुर्गियां को मार कर दफनाने का काम पशुपालन विभाग कर रहा है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अचानक पक्षियों की मौत होती है, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9471002879 पर सूचना दें।

 वहीं बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और कोई चिंता की बात नहीं है। बर्ड फ्लू के मामले को लेकर सभी विभाग आपस में कोऑर्डिनेटर कर रहे हैं। सरकार की ओर से अस्पतालों और सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: