छत्तीसगढ़ से लगे आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में वरिष्ठ माओवादी नेता और केंद्रीय समिति सदस्य माड़वी हिड़मा भी शामिल है। मुठभेड़ में हिडमा की दूसरी पत्नी और माओवादी कमांडर राजे (राजक्का) भी मारी गई है। राजे दंडकारण्य स्पेशल ज़ोन कमेटी में सक्रिय भूमिका निभा रही थी और महिला विंग में नेतृत्वकारी जिम्मेदारी संभाल रही थी। कुछ दिनों से मारेडमिल्ली के जंगलों में शेल्टर लेकर छुपे होने की खबर पाकर आंध्र सुरक्षा बलों के जवानों ने सुबह 6 बजे से नक्सल ऑपरेशन चलाया। अल्लूरी सीताराम राजू जिले के एसपी अमित बरदार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच मारेदुमिल्ली मंडल के घने जंगलों में शुरू हुई। उन्होंने बताया, "पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं ने एक संयुक्त अभियान चलाया। अल्लूरी जिले में हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।'
वहीं, 'छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया- "सुकमा और कोंटा से लगे हुए आंध्रप्रदेश में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। उसमें जो नाम सामने आए हैं उसमे हिड़मा, उसकी पत्नी और चार साथियों के ढेर होने की सूचना है। कंफर्मेशन अभी नहीं हुआ है। ये सूचना बहुत महत्वपूर्ण है। आंध्रप्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई की गई है।" विजय शर्मा ने एक बार फिर अपील की है कि बस्तर के जो युवा अब भी नक्सल संगठन से जुड़े हैं वे मुख्य धारा में लौट आए। वे अपना जीवन स्वतंत्र होकर जी सकते हैं।