कार-ट्रक की टक्कर में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत

  • Jan 05, 2025
Khabar East:Two-BJP-Workers-Killed-In-Car-Truck-Collision-On-Sambalpur-Bargarh-NH
संबलपुर,05 जनवरीः

संबलपुर-बरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात कार-ट्रक की टक्कर में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। मृतकों में देवेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया शामिल हैं।

 यह घटना कंटापाली ओवरब्रिज के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को ले जा रही कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। गोशाला मंडल अध्यक्ष देवेंद्र और पूर्व सरपंच मुरलीधर भुवनेश्वर से ट्रेन से संबलपुर लौटे थे और अपने गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

 दुर्घटना में चालक समेत चार अन्य घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच के लिए उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: