धान खरीद में अनियमितता को लेकर संबलपुर में 12 घंटे का बंद

  • Dec 19, 2025
Khabar East:12-Hour-Bandh-Over-Irregularity-In-Paddy-Procurement-Hits-Sambalpur
भुवनेश्वर,19 दिसंबरः

खरीफ धान की खरीद में कथित अव्यवस्थाओं के विरोध में आज संबलपुर में 12 घंटे का बंद किया जा रहा है। यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस बंद को विभिन्न ट्रेड यूनियनों और बीजू जनता दल (बीजेडी) का समर्थन प्राप्त है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारी किसान सरकार से धान खरीद से जुड़ी अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं।

आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद राज्य सरकार किसानों की शिकायतों का समाधान करने में विफल रही, जिसके चलते किसानों को बंद का आह्वान करना पड़ा। बंद के कारण शहर में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज बंद रहे।

 गौरतलब है कि किसानों को पर्याप्त परिवहन सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने से धान खरीद में भारी जाम की स्थिति बन गई है, जिससे वे नाराज़ हैं। पश्चिमी ओडिशा में एक महीने पहले शुरू हुई मंडी गतिविधियां भी अव्यवस्थाओं से प्रभावित रही हैं, जिससे किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है और यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: