इस सप्ताह 4.57 लाख सुभद्रा लाभार्थियों को मिलेगी आर्थिक सहायता

  • Jan 08, 2026
Khabar East:457-Lakh-Subhadra-Beneficiaries-To-Receive-Financial-Aid-This-Week-Dy-CM
भुवनेश्वर,08 जनवरीः

ओडिशा की 4,57,681 महिलाओं को इस सप्ताह सुभद्रा योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह जानकारी आज उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा ने दी।

मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री परिड़ा ने बताया कि कुल लाभार्थियों में 1,78,398 नई लाभार्थी, 2,55,265 महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पहले बाहर कर दिया गया था, लेकिन सत्यापन के बाद अब दोबारा योजना में शामिल किया गया है, जबकि 24,018 लाभार्थियों को शिकायत सुनवाई के बाद जोड़ा गया है। इन सभी महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी और यह राशि इसी सप्ताह उनके खातों में जमा कर दी जाएगी। कुल 250 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी।

 गौरतलब है कि सुभद्रा योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति वर्ष 10,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 5,000 की दो समान किस्तों में प्रदान की जाती है, जिससे महिलाओं को पूरे वर्ष वित्तीय संबल मिलता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: