शहर के बीडीएम अस्पताल चौक पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस को खबर मिली की बिल्डिंग में धर्मांतरण किया जा रहा है। बजरंग दल की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में कुछ लोग बाहर के भी हैं। आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। पकड़े गए लोगों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है। बजरंग दल के लोगों ने पुलिस को बताया कि बीडीएम चौक पर एक बड़ी बिल्डिंग में कुछ लोग जमा हैं। इमारत में लगातार बच्चों और लोगों का आना जाना हो रहा है। जहां पर लोग जमा हैं वहां पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है। बजरंग दल के लोग जब वहां पहुंचे तो पाया कि कई भोले भाले लोगों को वहां बुलाया गया है। जहां पर प्रार्थना सभा रखी गई थी वहां पर करीब 60 से 70 लोग मौजूद थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर रायपुर से आए ब्रदर प्रार्थना सभा करा रहे हैं। चांपा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरु की। जिस कमरे में प्रार्थना सभा चल रही थी वहां से धार्मिक पुस्तकें और पोस्टर मिले हैं। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है। पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने और धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।